इंडिया vs न्यू ज़िलेंड - 1st T20 मैच रिपोर्ट

 इंडिया vs न्यू ज़िलेंड - 1st T20I मैच रिपोर्ट ।


Source: BCCI




T20I विश्व-कप के बाद न्यू ज़ीलेंड का भारत दौरा शुरू हो चुका है । भारत और न्यू ज़ीलेंड के बीच 3 T20 और 2 टेस्ट मैच खेली जाने वाली है । यह दौरा 17 नवम्बर से 7 दिसम्बर तक चलने वाला है । यह मैचें जयपुर, राँची, कानपुर, मुंबई और दिल्ली में खेली जाने वाली है ।

इस दौरे में भारत का T20I स्क्वॉड 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़श्रेयस अय्यरसूर्यकुमार यादवऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यरयुजवेंद्र चहलआर अश्विनअक्षर पटेल , अवेश खानभुवनेश्वर कुमारदीपक चाहरहर्षल पटेलमोसिराज


न्यू ज़ीलेंड का T20I स्क्वॉड 


केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टलट्रेंट बोल्टमार्क चैपमैनडेवोन कॉनवेलॉकी फर्ग्यूसनमार्टिन गप्टिलकाइल जैमीसनएडममिल्नेडेरिल मिशेलजिमी नीशमग्लेन फिलिप्समिशेल सेंटनरटिम सीफर्टईश सोढ़ी और टिम साउथी


पहली T20I :






भारत vs न्यू ज़ीलेंड की पहली T20I मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडीयम में खेली गई । यहाँ की पिच पर कई सालों से T20I नहीं खेली गई है लेकिन IPL के हिसाब से रन चेस करने वाली टीम के लिए यह मैदान फ़ायदेमंद रहा है । जो भी टीम टॉस जीतेगी वह गेंदबाज़ी चुने तो उनके लिए जितने की सम्भावना है ।


न्यू ज़ीलेंड प्लेइंग XI: 


टीम सोऊथी (c), मार्टिन गुप्तिल्ल, डैरिल मिशेल, मार्क चेपमेन, ग्लेन फ़िलिप्स, टीम साइफ़र्ट(wk), रचिन रविंद्र, मीशेल सेंटने, टॉड एस्टेल, लॉकी फ़र्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट


भारत प्लेइंग XI: 


रोहित शर्मा (c), के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (wk), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर, मोहम्मद सिरज 


टॉस: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी ।



पहली पारी: न्यू ज़ीलेंड की बल्लेबाज़ी, भारत की गेंदबाज़ी



Source: BlackCapNZ



न्यू ज़ीलेंड को विश्व कप में शिकश्त मिली उसके बाद यह अपेक्षा थी कि वे अच्छा कम्बैक करेंगे । इसी जज़्बे के साथ वे मैदान में उतरे थे । उनका खाता अभी तो खुला ही था की स्पिनर भुवनेश्वर कुमार ने डैरिल मिचेल को शून्य पे पविल्यन वापस भेजा । पहली विकेट आसानी से मिलने के बाद न्यू ज़ीलेंड के बल्लेबाज़ों ने भारत को परेशान किया । सभी गेंदबाज़ विकेट की तलाश में थे वही गुप्तिल्ल और चेपमेन की साँझदारी 109 की हो गयी । न्यू ज़ीलेंड की पारी बधिया तरीक़े से आगे बढ रही थी की वहीं आर अश्विन ने चेपमेन को क्लीन बोल्ड कर दिया और 63 रन के साथ डग आउट की ओर चलता बनाया । न्यू ज़ीलेंड अभी संभला भी नहीं था की यहाँ आर अश्विन ने एक ही ओवर में दूसरी विकेट ले कर अपनी क़ाबिलियत साबित करते हुए दूसरी विकेट ग्लेन फ़िलिप्स की चटका ली । उन्हें भी शून्य पर निराश हो कर जाना पदा । एक तरफ़ भारतीय गेंदबाज़ विकेट ले रहे थे वहीं दूसरी ओर गुप्तिल्ल ने अपना दबाव बनाए रखा था । दीपक चहर ने 18वी ओवर में एक चक्का खाने के बाद अपना जलवा दिखाया और गुप्तिल्ल को आउट किया । गुप्तिल्ल ने 42 गेंदो में 70 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त की ।

आर अश्विन-भुवनेश्वर की 2-2 विकेट, डी चहर-सिराज की 1-1 विकेट के साथ न्यू ज़ीलेंड की पारी 164 तक सीमित हो गयी ।

दूसरी पारी: भारत की बल्लेबाज़ी, न्यू ज़ीलेंड की गेंदबाज़ी



वैसे तो 165 का लक्ष्य कम नहीं है लेकिन पिच की स्तिथि के अनुसार भारत के जितने की सम्भावना ज़्यादा थी । रोहित शर्मा और के एल राहुल ने मैदान में उतर कर चौके चक्कों की बारिश शुरू कर दी । भारत के फ़ैन शोर मचा ही रहे थे की उनको चुप करने सेंटनर ने के एल राहुल की पारी को 15 रन पर पावरप्ले में ही रोक दिया । इस निराशा को दूर भगाने के लिए तीसरे नम्बर पर सूर्यकुमार यादव मैदान में उतरे । उन्होंने कप्तान के साथ मिलकर भारत को 100 का आँकड़ा पार करवाया । लक्ष्य की ओर आगे भारत बढ़ रहा था । कप्तान रोहित शर्मा का 25वा T20I अर्ध शतक पूरे होने में सिर्फ़ दो रन रह गए थे और बोल्ट ने उन्हें आउट कर दिया । अब मैच थोड़ा दिलचस्प हो चुका था क्यूँकि सेट बल्लेबाज़ रोहित शर्मा आउट हो चुके थे, सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाज़ की नाक में दम कर रखा था और दूसरे एंड पर कोई बल्लेबाज़ नहीं टिक रहे थे । 21 में 21 चाहिए थे जितने के लिए की वहीं 6 चौके 3 चक्के की साथ 63 रन बनाकर सूर्यकुमार भी वापस पविल्यन चले गए । डेब्यूटाँट वेंकटेश के आउट हो जाने पर भारत का सारा दारोमदार अब ऋषभ पंत पे आ चुका था । 3 गेंद में 3 रन की ज़रूरत थी तब ऋषभ पंत ने चौका मारकर भारत को सिरीज़ में 1-0 पे लाकर अच्छी शुरुआत का आग़ाज़ कर दिया था ।

बोल्ट की 2 विकेट, सोऊथी-सेंटनर-डैरिल मिचेल की 1 विकेट भारत को ना रोक सकी ।





प्लेअर ओफ़ द मैच : 42 गेंद में 6 चौके और 3 चक्कों के साथ 63 रन की मैच विनिंग पारी के साथ सूर्यकुमार यादव बने प्लेअर ओफ़ द मैच ।



































टिप्पणियाँ