पाकिस्तान के सामने वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम का दबदबा ।

 पाकिस्तान के सामने वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम का दबदबा । 



क्रिकेट के खेल में एशेस और IPL के बाद भारत पाकिस्तान का मुक़ाबला सबसे लोकप्रिय है । मेन्स टीम हो या विमन्स टीम, भारत पाकिस्तान के मुक़ाबले के लिए सब क्रिकेट प्रेमी इंतज़ार करते है । 

न्यू ज़ीलेंड में खेली जाने वाली विमन्स वर्ल्ड कप प्रतियोगिता 4 मार्च से शुरू हो चुका है । 6 मार्च, रविवार को ओवल के ग्राउंड में भारत बनाम पाकिस्तान का यह महामुक़ाबला खेला गया था । 

भारतीय टीमः

स्मृति मंधाना, शफ़ाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, मिथली राज (c), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (wk) , स्नेह राणा, पूजा वस्त्रकर और झूलन गोस्वामी 

पाकिस्तानी टीमः 

ज़वेरिया खान, सीडर अमीन, बिस्मह मरूफ (c), ओमैमा सोहैल, निड़ा दार, आलिया रीयाज़, फ़ातिमा सना, सीडर नवाज़ (wk), डायऐना बैग, नश्रा संधु, अनम अमीन 

भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया था। 

भारतीय महिला ने पहली 25 ओवर तक 3 ही विकेट गवायी थी और ओपनर स्मृति मंधाना ने 52(75) बनाए थे ।


टीम की हाइयस्ट रन स्कोरर 67(59) के साथ पूजा वस्त्रकर रही । वही निड़ा दार और नश्रा संधु ने 2-2 विकेट हासिल की । इसी के साथ भारत ने 245 रन का लक्ष्य स्कॉर्बोर्ड पे खड़ा कर दिया था ।  

दूसरी पारी में पहली 25 ओवरों में पाकिस्तान ने 5 विकेट गवा दी थी । ओपनर सीडर अमीन 64 गेंदो में 30 रन के साथ टीम की हाइयस्ट रन स्कोरर रही और आगे कोई बल्लेबाज़ 30 से ज़्यादा रन नहीं बना सका । भारत की रजेश्वरी गायकवाड़ ने 4 विकेट के साथ अपना 4 विकेट हॉल पूरा किया और वहीं झूलन गोस्वामी और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट प्राप्त की ।

42.6 ओवर के साथ डायऐना बैग की दसवी विकेट गिरते ही भारत ने पाकिस्तान पर 107 रनो की जीत हासिल की ।

इसी के साथ भारत 2 अंक और +2.140 की नेट रन रेट के साथ पोईंट्स टेबल में पहले स्थान पर पोहोंच चुका है ।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें