क्रिकेट का सबसे बड़ा मुक़ाबला: भारत vs पाकिस्तान ऐशिया कप 2022

क्रिकेट का सबसे बड़ा मुक़ाबला: भारत vs पाकिस्तान ऐशिया कप 2022 


Source: The Sports Lite


क्रिकेट दुनिया में कई टीमों में निजी मुक़ाबले सालो से चलते आ रहे है जैसे कि ऐशिष कप में ऑस्ट्रेल्या और इंग्लेंड का मुक़ाबला, वेस्ट इंडीज़ बनाम इंग्लेंड और सबसे बड़ी rivalry भारत-पाकिस्तान । भारत और पाकिस्तान के बीच की यह प्रतियोगिता बँटवारे के समय से चलती आ रही है जब दोनो पड़ोसी देश के हर एक नागरिक उत्सुक होके इसे पर्व की तरह मनाते है । 

कब और कहाँ यह मैच खेला जाएगा? 



ऐशिया कप के 15वें साल में यह मुक़ाबला प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेला जाने वाला है यानी की 28 अगस्त, रविवार यह को शाम 7:30 बजे से दुबई इंटर्नैशनल स्टेडीयम से लाइव टेलेकैस्ट होगा । भारत अपने ऐशियन चैम्पीयंज़ का टाइटल बचाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करेगी ।

हेड-to-हेड: इंडिया vs पाकिस्तान T20 ।


Source: MyKhel


T20 में भारत पाकिस्तान को मात देता आया है । 9 में से सिर्फ़ 2 मैच हार कर भारत पाकिस्तान से आगे है । इन दोनो टीमों के बीच आज तक ऐशिया कप में 14 मुक़ाबले हुए है जिसमें से भारत ने 8 बारी बाज़ी मारी है । पीछले 5 मैच में से 4 मैच भारत ने सम्मानजनक रूप से जीते है । 



भारत - पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति:


दोनो टीमों ने आख़री बार पिछले साल ऑक्टोबर में T20 विश्व कप में एक दूसरे का सामना किया था और बाबर आज़म की टीम ने डब्लिन में बेमिसाल तरीक़े से भारत के सामने 10 विकेट की जीत दर्ज की थी । पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ शहीन शाह अफ़रीदी ने भारतीय बल्लेबाजों की 3 महत्वपूर्ण विकेट लेके उनके लाइनअप को झटका दिया था । लेकिन इस बार पाकिस्तान के लिए चीजें अलग होगी क्योंकि अफ़रीदी ऐशिया कप 2022 में हिस्सा नहीं लेंगे । बायें हाथ के यह तेज़ गेंदबाज़ को घुटने की चोट के कारण प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा है । 
वहीं दूसरी तरफ़ भारत को भी अपने अव्वल दर्जे के तेज गेंदबाज़ जस्प्रित बुमराह के ऐशिया कप टीम में अपना स्थान पक्का करने में असफल रहने का बड़ा झटका लगा । बुमराह पीठ की चोट के कारण यह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे । उनकी अनुपस्थिति में, भारतीय तेज आक्रमण अनुभवी तेज गेंदबाज़ भुवनेशवर कुमार पर निर्भर करेगा । वहीं बल्लेबाज़ी की कमान संभालने के लिए विराट कोहली पे सबकी निगाहे रहेगी । उम्मीद है इस ऐशिया कप में उनकी 71वीं अंतर्रष्ट्रिया सदी आएगी ।


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें