टीम इंडिया पोहोंच चुकी है श्री लंका । Team India has touched down Sri Lanka.

टीम इंडिया पोहोंच चुकी है श्री लंका । Team India has touched down Sri Lanka.


Source: cricbuzzofficial



जहां भारत की सीन्यर टीम एंग्लेंड में थी वहीं भारत की यंग टीम पोहोंच चुकी है श्री लंका । 2 हफ़्तों के क्वॉरंटीन के बाद आज भारत की टीम श्री लंका दौरे के लिए उड़ान भरकर श्री लंका के कोलम्बिया पोहोंच चुकी है । 13 जुलाई से शुरू होने वाला यह दौरे पर है पूरे भारत की नज़र । 

पहली बार बने भारत के कप्तान शिखर धवन और कोच राहुल द्रविड़ अपनी यंग टीम को लेकर बहुत विश्वासी है । सभी खिलाड़ियों को दो हफ़्तों के लिए क्वॉरंटीन कर दिया गया था । मुंबई में एक हफ़्ते के क्वॉरंटीन और कोविड टेस्ट्स के बाद दूसरे हफ़्ते में उनकी ट्रेनिंग शुरू कर दी गयी थी । सभी खिलाड़ी अपने जज़्बे और जुनून के साथ gym में तैय्यारी में लग गए थे । कयी खिलाड़ी ने lawn को ही अपनी पिच और बॉटल को स्टम्प्स बनाकर नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी थी । सात दिनो के बाद सबको मिलकर हमारे युवा खिलाड़ियों की ख़ुशी सातवें आसमान पर थी । पहली बार भारत के लिए खेलने का उत्साह क्या होगा वह उन्ही के पास से सुनते है :



IPL से उभर कर आए यह युवा सितारे अब खुद अपनी कहानी लिखेंगे भारत के लिए । ऋतूराज, देवदत्त, नीतीश, गॉथम, चेतन और वरुण अपने देश के लिए खेलने के लिए बहुत जोश में है लेकिन इसी के साथ अपने होश में रहकर भारत को यह सिरीज़ जिताना भी चाहते है । 

क्यूँ श्री लंका दौरा भारत के खिलाड़ियों के लिए ख़ास है? 


भारत का श्री लंका दौरा बोहोत अहेमियत रखता है क्यूँकि यह दौरे के बाद t20 विश्व कप खेले जाने वाला है और भारत के पास बहुत सारे खिलाड़ी है जो यह विश्व कप में अपनी जगह बनाने के लिए नज़र रखे बैठे है । कयी खिलाड़ी ऐसे है जीनकी जगह पक्की हो सकती है लेकिन यह सब इस दौरे पे निर्भर करता है । 
भारत के पास लगभग दो टीमें होने की वजह से किसे रखे किसे ना यह बड़ा कठिनाई भरा काम है लेकिन उससे भी ज़्यादा कठिन खिलाड़ियों के लिए होगा जिन्हें टीम में अपनी जगह बनानी है । हालाँकि कोच और खिलाड़ियों का पूरा ध्यान अभी यह दौरे पर है ना की विश्व कप पर । बात करे इस दौरे की तो कोच राहुल द्रविड़ ने एक इंटर्व्यू में कहा था की वे अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि सभी डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को मेच खिलाए बिना ना लौटाए । 

BCCI की तरफ़ से रखी गयी प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में कप्तान शिखर धवन अपनी पूरी टीम को balanced कहकर कहते है की 
“यहाँ अनुभव और युवा जोश का मिश्रण है और आशा है कि यह फलदायी रहा भारत के लिए ।”
कोच राहुल द्रविड़ भी कप्तान शिखर धवन के साथ प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में युवा खिलाड़ियों के जोश को देखकर कहते है की 
“अभी हमारा पूरा ध्यान यह दौरे पर है । हम कोई भी जल्दबाज़ी में आ कर खिलाड़ियों पर विश्व कप का दबाव नहीं डालना चाहते और उन्हें उनका प्राकृतिक खेल खेलने के लिए प्रेरित करेंगे ।” 


 


हम आशा करते है यह दौरा भारत के पक्ष में हो और सभी युवा खिलाड़ियों के लिए आगे अवसर लाए । 


 

टिप्पणियाँ